Uttarakhand News

देहरादून: शराबियों के लिए अनोखी सर्विस, ठेके तक लाना और घर छोड़ना बिल्कुल फ्री

देहरादूनः उत्तराखंड में शराब सबसे बड़ी परेशानी के रूप में देखी जा रही है। यही कारण है कि महिलाएं शराब के खिलाफ समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करती हैं। अगर आपसें कहा जाये कि शराब के लिए अब यातायात की भी परेशानी नहीं होगी। जी हां, अब आपको फ्री गाड़ी सेवा से ठेके तक पहुचाया जायेगा। यह घटना सेलाकुई की है जहां अधिक राजस्व होने की वजह से सेलाकुई में देशी शराब का टेंडर नहीं डल पाया, जिसके बाद देशी शराब के शौकिनों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। और शराब के शौकिन दूर तक जाना पड़ रहा था कुछ शराबी नहीं जा पा रहे थे, जिसके बाद देशी शराब के ठेकेदारों ने एक नई योजना बनाई और खुद लोगों को शराब की दुकान तक पहुंचाना चाहा।चौकी सेलाकुई की पुलिस को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि कुछ लोग शराब की दुकान तक फ्री में अपनी गाड़ी से लोगों को पहुंचा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए वाहन को सीज कर लिया और वाहन चालक के साथ ठेके के कर्मचारी को अपनी गिरफ्त में कर लिया। सेलाकुई का शराब का ठेका बंद है जिलके बाद शराब के शौकिन बाजार में परेशान घूम रहे है। इस बात का फायदा उठाते हुए सहसपुर के ठेकेदार ने अपनी गाड़ी से सेलाकुई के लोगों को फ्री में अपने ठेके तक पहुंचाने का इंतजाम किया।वहीं 29 अप्रैल को सहसपुर का देशी शराब का ठेका खुलने पर ठेका संचालक ने अपने सेल्समैन के माध्यम से ग्राहकों को बढ़ाने के लिए यह सेवा शुरू की। अनैतिक रूप से प्रारंभ की गई सेवा को अविलंब सीज करते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाई गई। शराब ठेका स्वामी के विरूद्ध भी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में पहचान सतीश पुत्र नथू सिंह निवासी डोईवाला हाल पता सेल्समैन देशी शराब ठेका सहसपुर व सुभाष पुत्र स्व रसाल सिंह निवासी हरीपुर सेलाकुई के रूप में हुई।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

To Top
Ad