Uttarakhand News

उत्तराखंड का जेई 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

देहरादूनः उत्तराखंड में भी रिश्वतखोरी का काला धंधा काफी तेजी से बड़ रहा है। रिश्वतखोरी में उत्तराखंड के कई विभागीय अधिकारी रिश्वत की मलाई चखते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर के विद्युत विभाग के जेई राजेंद्र कुमार भी रिश्वत के लालच में आ गये पर पहले से प्लान की गयी इस कार्रवाई ने राजेंद्र को दिन में ही तारे दिखा दिये। जेई राजेंद्र कुमार के रिश्वत लेने की खबर ने हर एक रिश्वतखोर अधिकारी को डरा के रख दिया।जेई राजेंद्र कुमार ने हिमेन्द्र से आटा चक्की खोलने के लिए बिजली कनेक्शन देने की बात कही पर रिश्वत के तौर पर 31 हजार रूपये मांगे। पीड़ित हिमेन्द्र ने रकम ना होने की बात करी तो जेई सहाब ने काम करने से मना कर दिया। हिमेन्द्र ने रिश्वत मांगने की जानकारी विजिलेंस विभाग को दी। विभाग ने जेई राजेंद्र को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।

विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के कार्यालय में छापा मारा। जहां टीम ने प्रतापुर के जेई राजेंद्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पीड़ित हिमेन्द्र ने विजिलेंस को अपनी सारी परेशानी बताई। सीओ विजिलेंस अरविंद सिंह डंगवाल के नेतृत्व में छह सदस्य टीम ने छापा मारा। विजिलेंस की टीम जेई से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।

To Top