Nainital-Haldwani News

रुद्रपुर में कंपनी के बाहर कर्मचारी ने लगाई आग , हल्द्वानी करना पड़ा रेफर

हल्द्वानीः कई बार देखा जाता है कि औद्योगिक शहर रुद्रपुर में स्थित सिडकुल कंपनियों में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो ही जाता है। कई बार यह झगड़े अनशन या आंदोलन में बदल जाते है। ऐसा ही एक नजारा सिडकुल की एक कंपनी में देखा गया। यहां कंपनी के लेनदेन से परेशान व्यक्ति ने अपने ऊपर आग लगा दी। दरअसल यह मामले निजी कंपनी के सुपरवाइजर का है। जानकारी के मुताबित सुपरवाइजर का कंपनी में 60 हजार रूपये का लेनदेन बकाया था, जिसे कई समय से कंपनी ने भुगतान नहीं किया था।सुपरवाइजर ने कंपनी में दिपावली के समय लेबर सप्लाई करे थे जिसका करीब 60 हजार रूपये कंपनी ने सुपरवाइजर को देने थे पर कई बार कंपनी से आग्रह करने पर भी पैसें नहीं मिलने पर कंपनी के सुपरवइजर को यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने पर व्यक्ति गंभीर रूप से आग में झुलस गया और उसे जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया है। हादसे के बाद से सिडकुल चौकी पुलिस जांच में जुटी है।घासमंडी रुद्रपुर निवासी व्यक्ति सिडकुल की कंपनियों में लेबर सप्लाई करता है। पुलिस के अनुसार दीपावली के समय सेक्टर 11 स्थित एक कंपनी में भी उसने लेबर सप्लाई की थी, जिसका कंपनी ने चार माह बाद भी उसे 60 हजार का भुगतान नहीं किया। 12 मार्च की दोपहर को वह कंपनी के बाहर पहुंचा और प्रबंधन के खिलाफ शोर मचाने लगा। काफी देर बाद भी कंपनी प्रबंधन ने उसकी सुध नहीं ली तो उसने खुद पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगा ली।

To Top