Uttarakhand News

10th में 99% अंक लाकर राज्य में किया टॉप, भविष्य के लिए चुनी ये राह

देहरादूनः उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। इस बार फिर से छात्राओं का दबदबा रहा। एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। उत्तराखण्ड की बेटियों ने एक बार साबित कर दिया वे किसी से कम नही हैं। बता दें कि वहीं दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी ने 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।अनंता ने बताया कि उनके पेपर बहुत अच्छे रहे थे। उनको पूरी उम्मीद थी कि वे मेरिट लिस्ट में आएंगी। उन्होनें यह भी बताया कि उन्हे प्रदेश में टॉप करने का की उम्मीद नहीं थी। साइंस स्ट्रीम की छात्रा अनंता का सपना है कि वे 12वीं की पढ़ाई के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। और देश के लिए काम करना चाहती हैॆं। अनंता के पिता प्रशांत सकलानी और मां सुनीता शुक्ला दोनों सरकारी शिक्षक हैं। वो कहते हैं ना कि जब हौसले बुलंद हो तो कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।अनंता ने हिंदी में 97, अंग्रेजी और गणित में 100 व विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। अनंता ने बताया कि उन्होंने साल भर पूरे जोश और मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई की और परीक्षा के दौरान केवल सेलेबस रिवाइज किया।वहीं श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। पिछली बार 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 रहा था और इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था। इस साल के रिजल्ट में बच्चों का पास प्रतिशत पिछले साल के रिजल्ट से ज्यादा रहा।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top