Uttarakhand News

उत्तराखंड की खाई में गिरी कार, नौजवान फौजी समेत 4 की मौत

देहरादूनः उत्तराखंड में पहाड़ी रास्तों का सफर अब खौफनाक होते जा रहा है। उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे रूकने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसों के पीछे जो सबसे बड़ी वजह सामने आती है उनमें सबसे उपर खराब सड़के और तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाना शामिल है। उत्तराखंड में गुरूवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजह से चार परिवारों में कोहराम मच गया। बता दे कि हादसा उत्तराखंड के धारचूला के मल्ला बजानी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरी। गुरुवार को कार संख्या यूके 05, टीए 1693 बजानी से कालिका के लिए निकली थी। करीब एक किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार में सवार सभी लोग देहरादून से आ रहे थे। कार जैसे ही बजानी से कालिका के लिए निकली तबी उस समय कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही शाम करीब चार बजे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने डेड बॉडी और घायल को बाहर निकाला। हादसे में वाहन के नीचे दबे मोहित तितियाल (23) पुत्र बसन्त तितियाल, सेना के जवान केशव दत्त (24) पुत्र देवी दत्त और मनीष (16) राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस टीम ने हादसे में घायल हुए विनोद चलाल(16) पुत्र महेश चलाल निवासी कालिका को अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और आगे की कार्रवाई पर जुट गई है। पुलिस ने शवों को पंचनामे के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

To Top