Uttarakhand News

टिहरी में भीषण सड़क हादसा, सड़क से नीचे गिरी मारुति कार, एक महिला की मौत

हल्द्वानीः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण है यातायात नियमों की अनदेखी करना।अकसर देखा गया है कि गाड़ी तेज रफ्तार से चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दूसरे लेन में गाड़ी चलाने के वजह से सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही खौफनाक सड़क हादसा उत्तराखंड के टिहरी घनसाली से सामने आ रहा हैं। जहां टिहरी घनसाली मोटर मार्ग पर एक मारुति कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन महिला घायल हो गई हैं। 

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

बता दें कि यह हादसा आज सुबह हुआ। मारुति कार 800 यूए 07 एफ 1117 सुबह जब गडोलिया के पास पहुंची तो अचानक सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई। हादसा इतना भंयकर था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बता दें कि कार में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर  स्थानीय लोगों जमा हो गए और उन्होंने 108 को हादसे की तुरंत सूचना दे दी। सूचना मिलने पर 108 के माध्यम से घायलों को पीएचसी नंदगाव ले जाया गया। अभी कार सवारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। 

To Top
Ad