Uttarakhand News

पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, चालक समेत तीन की मौत

नैनीतालः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दूसरे लेन में गाड़ी चलाने के वजह से अकसर देखा गया है कि सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा पिथौरागढ़ में धारचूला से सामने आ रहा है। जहां धारचूला मार्ग पर यूटिलिटी कार खाई में समा गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।


छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

बता दें कि गुरुवार शाम को एक यूटिलिटी गाड़ी संख्या UK 06CB4124 जैसे ही धारचूला मार्ग पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 70 से 80 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन गहरी खाई में गाड़ी समाने के कारण कार सवार तीनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम ने तीनों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है। हादसे में पंतनगर निवासी अशोक कुमार थापा (चालक) पुत्र मदन लाल ,नेपाल के भीम और मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतकों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई। परिवारों में कोहराम मच गया है।

फोटो सोर्स-अमर उजाला

To Top
Ad