News

फिल्म जगत में बढ़ा उत्तराखण्ड का मान, बेटे अक्षत को इस फिल्म के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड

देहरादूनः बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड 64वें फिल्मफेयर अवार्ड शो का आयोजन 23 मार्च को किया गया। शो का आयोजन मुबंई के जियो गार्डन में किया गया। बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड शो का सबको बेसबरी से इंतजार होता है चाहे वह एक्टर हो या डायरेक्टर या फिल्म के संवाद लेखक। सभी को फिल्मफेयर की इस ब्लैक लेडी को हासिल करने की ख्वाहिश होती है। इस बार के फिल्मफेयर में देवभूमि के बेटे ने अपने संवाद लेखन के जरिए फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम किया। अक्षत घिल्डियाल को फिल्म ‘बधाई हो’ के संवाद लेखन के लिए यह अवार्ड मिला। अक्षत का जन्म नैनीताल में हुआ और वह मूलरूप से पौड़ी के टंडोली गांव के निवासी हैं। अक्षत नें फिल्म की स्टोरी शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखी है।
अपने पहले फिल्मफेयर मिलने पर अक्षत काफी खुश है और उनका कहना है कि पहली ही फिल्म के लिए अवार्ड मिलना काफी खास है। अक्षत ने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। साथ ही काम के प्रति जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। अक्षत आगे और भी कहानियों पर काम कर रहें हैं। फिल्म बधाई हो में बेस्ट ओरिजनल स्टोरी के लिए भी अक्षत और शांतनु का नाम नॉमिनेट था, लेकिन कुछ विवाद के चलते अक्षत और शांतनु ने अपना नाम वापस ले लिया। अक्षत का परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है। पिता सतीश चंद्र घिल्डियाल बरेली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हैं।

To Top