Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड कोरोना वायरस, एक दिन में15 मामले, संख्या हो गई है 111

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के दिन में 15 मामले, संख्या हो गई 111

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब राज्य में 111 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो बार जारी हेल्थ बुलिटीन के अनुसार राज्य में पिछले 21 घंटों में 15 मरीज सामने आए हैं।नए मामले पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से हैं। पौड़ी ( गुरुग्राम) और ऊधमसिंह नगर ( महाराष्ट्र) एक-एक मामला सामने आया है। वहीं नैनीताल में 5 मामले सामने आए हैं। ये सभी ही प्रवासी हैं। पौड़ी में संक्रमित युवक की उम्र 25 साल,ऊधमसिंह नगर में संक्रमित की उम्र 46 साल है।

लिस्ट पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 23,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 23 और उत्तरकाशी दो और चमोली 1 और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

To Top