Nainital-Haldwani News

देवों के दर्शन करने देवभूमि पहुंचेगी पीएम मोदी की पत्नी, हल्द्वानी से करेंगी शुरूआत

हल्द्वानी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन पहाड़ के सौंदर्य का आनन्द लेने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचेगी। वो अपनी यात्रा की शुरूआत हल्द्वानी से करेंगी। पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन का दौरा 28 जुलाई से शुरू होगा और वो पांच दिन देवभूमि में रहेगी। इस बीच वो तीर्थ स्थानों का भी भ्रमण करेंगी।

प्रकाश डेंटल टिप्स: अकल के दाढ़ का दर्द होगा दूर, ऐसे किया जाता है पूर्ण उपचार

पीएम मोदी की पत्नी समाजसेवी संस्था के बुलाने के बाद कुमाऊं पहुंच रही है। उनके साथ उनके भतीजी यशोदा और उनके भाई अशोक मोदी भी उत्तराखण्ड आएंगे। मोदी परिवार नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का आनंद लेगा। कार्यक्रम हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित बालाजी विवाह हाउस में किया जायेगा। इसके अलावा 28 व 29 जुलाई को पीएम की वाइफ एक निजी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।

हल्द्वानी में CPU की ईमानदारी ने मचाया शोर, महिला का खोया पर्स देकर पेश की मिसाल

यह भी बताया जा रहा है कि हल्द्वानी की समाज श्रेष्ठ संस्था अपना दूसरा स्थापना दिवस 28 जुलाई को मना रहा है। इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने संस्थान का न्योता स्वीकार कर लिया है।

हल्द्वानी की सलोनी जोशी की दुबई में धूम, मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2018 में रनरअप

हल्द्वानी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन कुमाऊं दर्शन करने निकलेंगी। वह 30 जुलाई को नैनीताल पहुंचेगी और  फिर 1 अगस्त को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के दर्शन कर आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों का भी आनंद लेंगी।समाज श्रेष्ठ संस्था के संरक्षक हरीश पांडे ने बताया कि  एसडीएम एपी वाजपेयी को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

 

To Top