Uttarakhand News

दो दोस्तों के साथ घर में बिना बताए ऋषिकेश घूमने गए छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

देहरादूनः दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए युवक की  संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।  युवक श्रीनगर के एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था। कुलसारी चमोली निवासी अंकित कठैत 20 पुत्र विक्रम कठैत अपने दो दोस्तों हिमांशु रावत पौडी निवासी और गौरव तिवारी रुद्रप्रयाग निवासी के साथ बीते मंगलवार को राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश आया था।
हिमांशु और गौरव भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। ऋषिकेश पहुंचने पर तीनों दोस्तों ने बस अड्डे के करीब एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया। रात में तीनों ने साथ बैठकर खाना खाया। जिसके बाद हिमांशु और गौरव सो गए और अंकित मोबाइल में कुछ करने लग गया। जब कुछ देर बाद एक दोस्त की नींद खुली तो उसने अंकित को बेसुध पड़ा हुआ देखा। हिमांशु और गौरव ने अंकित को जगाने कि कोशिश की तो वह नही जगा तो अंकित के दोस्तों ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी को इस बारे की जानकारी दी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंसकर्मी ने एक घंटे बाद पहुंचने की बात कही। जिसके बाद दोस्तों और लोगों ने अंकित को ऑटो से एसपीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्म के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल का कहना है कि तीनों छात्र श्रीनगर स्थित एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे। पुलिस दोनों दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गेस्ट हाउस का रजिस्टर कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंकित के बड़े भाई पंकज कठैत ने बताया कि करीब दिन पहले उनकी अंकित से बात हुई थी। पंकज ने बताया कि अंकित ने घर में नहीं बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने जा रहा है। अंकित की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top
Ad