Uttarakhand News

यूके बोर्ड के 10वीं,12वीं के परिणाम घोषित,जानिए किसने मारी बाजी

देहरादूनः आज यूके बोर्ड के परिणाम आ गए हैं। यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम आज सुबह 10:30 बजे परिषद के सभागार में परिषद के निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया।इस साल 10वीं में बच्चों का पास प्रतिशत 76.43 और 12वीं का पास प्रतिशत 80.13 रहा। उत्तराखंड के टॉपर्स की बात की जाए तो 12वीं में सताक्षी तिवारी ने श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से 98 फीसदी (490/500) अंक प्राप्त करके टॉप किया है।  वहीं दूसरे स्थान पर सक्षम ने 489 अंक प्राप्त किए हैं। केएनयू जीएमआईसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 (484) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।बता दें कि वहीं दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी ने 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान प्राप्त किया है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी ने 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था। पिछली साल 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 रहा था और इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था। इस साल के रिजल्ट में बच्चों का पास प्रतिशत पिछले साल के रिजल्ट से ज्यादा रहा।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top