Uttarakhand News

केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे युवकों को मारी टक्कर,युवक की मौत,साथी घायल



देहरादूनः आज आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों का सबसे ज्यादा शिकार युवक होते हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा बिझौली से सामने आया है। जहां केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी दमदार थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला हापुड़ के ग्राम बहादुरगढ़ निवासी योगेश कुमार (उम्र 22 साल) अपने साथी आकाश निवासी जय देवीनगर मेरठ के साथ केदारनाथ यात्रा पर बाइक से गए थे। केदारनाथ दर्शन करने के बाद सोमवार रात को दोनों युवक घर को वापस लौट रहे थे। लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के बिझौली तिराहे के पास पहुंची तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल आकाश को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में लग गई है। पुलिस ने युवकों के परिवालवालों को हादसे की सूचना दे दी है। हादसे के बाद योगेश के घर में कोहराम मच गया है।

To Top