World News

पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की संख्त कारवाई , वीजा अवधि 5 साल के बजाय मात्र 3 महीने की

नई दिल्लीः आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्‍तान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाले वीजा की अवधि को अमेरिका ने घटा दिया है। दरअसल, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि पांच साल से घटाकर तीन महीने कर दिया है।बता दें कि वैश्विक मंच पर आतंकवाद को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए यह किसी दोहरे झटके से कम नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाल से एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट्स के अमुताबिक अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि पांच साल से घटाकर तीन महीने कर दी गई है।

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने फैसला किया है कि वह पाकिस्‍तान के नागरिकों को तीन महीने से ज्‍यादा का वीजा नहीं देगी। बता दें कि इससे पहले तक पाकिस्‍तान के नागरिकों को अमेरिका की ओर से पांच साल तक का वीजा दिया जाता था।

To Top