Nainital-Haldwani News

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश: सोशल मीडिया के जरिए बात ना करें हरीश रावत, मैं पहले भी कह चुकी हूं…

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। प्रत्येक पार्टियां दूसरों के साथ मिलकर मोदी सरकार को पराजय की तैयारी में जुटी हुई है।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/1892543321050967/

 

उत्तराखण्ड में कांग्रेस एक बार फिर अपना वर्चस्व वापस पाने की तैयारी में जुटी हुई है।ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2014 में कांग्रेस के हाथों 5 में से एक भी लोकसभा सीट नहीं आई थी, वहीं विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए एक बुरा सपना ही साबित हुआ था।

कांग्रेस टीम अपने आप को मजबूत करने की बात कर रही लेकिन टीम के दो सबसे मजे हुए राजनेताओं के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बीच ठीक नहीं चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरीश रावत को कांग्रेस पार्टी ने हर वो पद दिया जिसकी राजनेता को महत्वकांक्षा होती है।

https://www.youtube.com/watch?v=QSZGwoQRYbY

वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे, उन्हें राज्यसभा, लोकसभा का टिकट भी दिया गया। वो केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री भी बनें। शायद ही कुछ बचा हो जो पार्टी ने उन्हें नहीं दिया लेकिन उनकी गतिविधियां पार्टी को परेशान कर रही है।

इस मौके पर उन्होंने एनडी तिवारी सरकार के दौर की बात करते हुए कहा कि उस वक्त भी हालात परेशानी जैसे पैदा किए गए थे, रोज खबर आ जाती थी कि सरकार गिर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर हरीश रावत को पार्टी के सामने कोई बात रखनी है तो को फोर्म में रखे, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखना बिल्कुल गलत है और मैं ये पहले भी बोल चुकी हूं।

To Top