National News

चुनाव से पहले हेमा मालिनी का विवादित बयान, वोट के लिए गांव में है आते हैं !

नई दिल्लीः लोकसभा का ऐसा जोर देखा जा रहा है। कि नेताओं के साथ-साथ अब जनता भी चुनाव की बात कर रही है। यही कारण है कि जगह-जगह जनता भी अपना पक्ष और अपनी पसंद बता रही है। कई बार अपने देखा होगा कि जनता अपने नेता के पक्ष में बात करते-करते कुछ ऐसी बात बोल देती है। जिससे आस-पास के लोग काफी प्रभावित हो जाते है या ये कहे की लोंग उस नेता का विरोध भी कर देते है। एक मामला कुछ ऐसा ही देखा गया, जिसमें जनता नहीं खुद नेता ने अपने बयाय से जनता को नराज करते हुए अपने ही विरुद्ध खड़ा कर दिया।हम बात कर रहे हैं,फिल्म जगत कि उस ड्रीम गर्ल की जिसका ड्रीम अब दोबारा संसद भवन जाना है। मथुरा से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी आजकल सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। यही क्रम एक बार फिर देखा जा रहा है,पर इस बार हेमा मालिनी के एक नए बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है।हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई में इस तरह के खेत या फसल नहीं दिखाई देते हैं, जब चुनाव प्रचार के लिए गांव जाती हूं तब इस तरह का माहौल दिखता है।उस खेत में जाकर अगर मैंने फसल काटने की एक्टिंग भी की है तो इसमें बड़ा मजा आया, अच्छा लगा, इसमें बुरी बात क्या है?

चुनाव के बीच हेमा मालिनी का यह बयान इस लिए सुर्खिया बटोर रही है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि हेमा मालिनी ने खुद माना है कि वह सिर्फ चुनाव प्रचार में ही गांव की ओर रुख करती है। दरअसल मीडिया से बात करते समय हेमा मालिनी ने यह बयान दिया । इस के बाद से यह भी एक चर्चा का बयान बन गया है। देखना यह होगा कि मथुरा की जनता इस बयान से नराज होगी या एक बार फिर से ड्रीम गर्ल को आशीर्वाद देगी। वैसे हेमा चुनाव के लिए सोशल मीडिया का खुब फायदा उठा रही है। इस बयान से पहले भी हेमा गेहू काटते हुए तो कभी ट्रैक्टर चलाती देखी जा रही है। चुनावी मैदान में हेमा के खिलाफ कांग्रेस के महेश पाठक और सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन के नरेंद्र सिंह से है।

To Top