Nainital-Haldwani News

डैफोडील्स इंस्टीट्यूट के नाम जुड़ी एक और कामयाबी, प्राप्त हुआ ISO सर्टिफिकेट

हल्द्वानी: रामपुर स्थित डैफोडील्स इंस्टीट्यूट के नाम एक और बड़ी कामयाबी जुड़ गई है। संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और गुणवत्ता के लिए (ISO) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। डैफोडील्स इंस्टीट्यूट पिछले 10 साल से एविएशन, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म जैसे कोर्स करा रहा है। संस्थान से निकल कर कई छात्र इंटरनेशनल कंपनियों में रोजगार पाने में कामयाब हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन सर्टिफिकेट मिलने के बाद संस्थान के नेशनल ही इंटरनेशनल लेवल में भी इंस्टीट्यूट को और उनके डिप्लोमा कोर्सेंज़ को मान्यता मिलेगी। कुमाऊं में अपनी शिक्षा प्रणाली के लिए विख्यात डैफोडील्स इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले कुमाऊं क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विदेशों में नौकरी करने के मार्ग भी खुलेंगे।

DAFFODILS EDUCATIONAL INSTITUTE ISO CERTIFICATE

इस बारे में डैफोडील्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एन एस हरडिया ने कहा कि यह कामयाबी बच्चों की मेहनत का नतीजा है। हम उन्हें केवल संसाधन प्रदान करते हैं। उसका इस्तेमाल कर कामयाबी का रास्ता बच्चों को ही तय करना है। पिछले सालों में हमारे संस्थान से बच्चों को कई इंटरनेशनल कंपनियों में भी रोजगार मिला है जो दिखाता है कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। प्लेसमेंट सेल के हेड हिमांशु हरडिया ने कहा कि इंस्टीट्यूट में विंटर सत्र 2019-2020 के लिए प्रवेश ओपन हैं। विंटर सत्र के विद्यार्थी काफी उत्साहित रहते हैं। पिछले सत्र में डैफोडील्स इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा था। छात्र-छात्राओं को देश की विख्यात मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का मौका मिला। प्लेसमेंट में सैलरी का औसतन पैकेज 2-3 लाख सालाना रहा। उन्होंने बच्चों की पर्फॉर्मेंस ही उन्हें कामयाब बनाती है, हमारी संस्थान केवल उन्हें मार्ग देने का काम करती है। 

संस्थान में विंटर सत्र के लिए 55 प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश संबंध में किसी भी जानकारी के लिए 7088074444, 7248254444 और 7247824444 पर संपर्क कर सकते हैं। डायरेक्टर ने जानकारी दी http://mygroominghouse.com द्वारा सभी बच्चों को स्पेशल ग्रूमिंग, ब्यूटी & न्यूट्रिशन की क्लासेंज VLCC के ट्रेनेंड प्रोफेशनल्स देंगे। इसके अलावा छात्रों को सर्टीिफिकेट भी दिया जाएगा।

To Top