Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

हल्द्वान: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपने पैर पसारने की तैयारी कर रही है। पार्टी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी कर रही है। आप आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को चमकाने की बात करती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर हल्द्वानी पहुंचे और बागेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके बसंत कुमार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात कर पार्टी के प्लान को साझा किया।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर के 10872 बूथों में से 86 सौ बूथ का गठन कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड से नशे को उखाड़ने का काम करेगी। उत्तराखंड में पिछले 20 सालों में अलग-अलग पार्टियों ने राज किया लेकिन सुधार नहीं… पलायन की परेशानी बढ़ती जा रही है। हमारी सरकार अगर उत्तराखंड में बनती है तो हम स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर जोर देंगे। हमारी कोशिश है कि 25 साल से 40 साल आयु वाले युवाओं को पार्टी चुनाव के मैदान पर उतारे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों से जनता के साथ छल किया है। लोगों के पास पहले विकल्प नहीं था लेकिन अब हम आ गए हैं और उन्हें उम्मीद नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि हम विकास पर जोर देंगे और इन दलों ने धर्म और जाति पर जोर देकर वोट पाए हैं। देश के युवाओं को एकजुट कर विकास की कहानी लिखनी है और आप पार्टी के पास इस तरह का विजन है। हमने काम किया है और इसलिए दिल्ली में पार्टी ने तीन बार सत्ता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने पलायन को हराया,स्टार्टअप के मामले में अल्मोड़ा नंबर वन,आंकड़ें जारी

यह भी पढ़ें: IAS दीपक रावत ने एक बार फिर पेश की मिसाल, खुद ही शुरू कर दी गंगा की सफाई

To Top