Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः नियम का उल्लघंन, मेडिकल कॉलेज में छात्रा से की गई रैगिंग

हल्द्वानीः रैगिंग, यह शब्द समाज पर एक ऐसा काला दाग है जिसके वजह से हर साल ना जाने कितने छात्र-छात्राओं की जिंदगियों से खिलवाड़ होता है। ऐसा ही एक मामला शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। जहां एक जूनियर छात्रा के साथ रैंगिंग कि गई। छात्रा ने इसकी शिकायत एचनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी को कर दी है।

max face clinic haldwani

बता दें कि शहर के मशहूर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहें हैं। इसके चलते छात्रा ने रैगिंग की लिखित शिकायत करते हुए एचनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी को भेज दी है। मामले के बाद शिकायत को विवि ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए निदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेज दिया है। जांच के बाद ही रैगिंग में शामिल छात्रों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखण्ड की पूर्व DGP कंचन चौधरी का निधन

यह भी पढ़ेंः कोचिंग में नहीं पहुंच रहे थे टीचर, बच्चे पहुंच गए भोटियापड़ाव चौकी, सामने आई सच्चाई

यह भी पढ़ें:हल्द्वानीः मशहूर कोचिंग सेंटर के संचालक ने लोगों को ठगा, करोड़ों रुपये लेकर फरार

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर एसडीएम ने मारा छापा, निकली कमियां

यह भी पढ़ें:हल्द्वानीः AC बस के ड्राइवर ने पी शराब, फिर यात्रियों के साथ ही कर डाली गाली गलौज

To Top