Nainital-Haldwani News

CBSE 12वीं के नतीजें: हल्द्वानी एबीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

हल्द्वानी: सोमवार को सीबीएसई ने इंटर के नतीजे जारी कर दिए हैं। 2019-2020 सत्र में कुल पास प्रतिशत – 88.78 फीसदी रहा। हल्द्वानी की बात करें तो अधिकतर स्कूलों के परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे। फतेहपुर स्थित एबीएम स्कूल में साइंस स्ट्रीम में मोहम्मद हुसैन ने 95.6 प्रतिशत प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किए।

हुसैन ने कैमिस्ट्री में 95 अंक,फिजिक्स में 95, बॉयोलॉजी में 98, अंग्रेजी 94 और हिंदी में 96 अंक हासिल किए। रक्षित जोशी 90.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रक्षित ने कैमिस्ट्री में 98, फिजिक्स 90 शारिरिक शिक्षा में 87, अंग्रेजी में 92 और गणित में 87 अंक हासिल किए। तीसरे नंबर पर 88.6 प्रतिशत के साथ इल्मा परवीन रही। उन्होंने कैमेस्ट्री में 91, फिजिक्स में 86, बॉयोलॉजी में 84 अंग्रेजी में 93 और हिंदी में 89 अंक हासिल किए।

कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो सूरज सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया। उन्होंने अर्थशास्त्र में 92, बिजनेस में 97 ,एकाउंट्स में 95, अंग्रेजी में 95, शारीरिक शिक्षा 97 अंक प्राप्त किए। मनीषा बृजवासी ने 83.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। अर्थशास्त्र में 76, बिजनेस में 86, एकाउन्ट्स में 80, अंग्रेजी में 89 और हिंदी में 86 अंक प्राप्त किए। तुषार नेगी ने 83.2 प्रतिशत अंक हासिल हासिल किए। अर्थशास्त्र में 91, बिजनेस में 87, एकाउंट्स में 81, अंग्रेजी में 88 और गणित में 69 अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों ने सभी छात्र एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

To Top
Ad