Nainital-Haldwani News

बड़ा खुलासाः Sushila Tewari Hospital में 9 साल में गई 13,187 लोगों की जान

हल्द्वानी। हल्द्वानी का मशहूर Sushila Tewari Hospital पूरे राज्य में अपने मरीजों का इलाज करने के लिए काफी फैमस है। दूर दूर से लोग इस अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन शहर के राजकीय Sushila Tewari Hospital को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में पिछले 9 सालों में 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है। हेमंत गौनिया की आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है।

बता दे कि आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने दावा किया है कि उनके द्वारा दायर एक आरटीआई से पता चला है कि डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में पिछले 9 वर्षों में 13,187 लोगों की मौत हुई। वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर चंद्र प्रकाश का कहना है कि हमारा अस्पताल एक अच्छा अस्पताल है। हमारे अस्पताल की मृत्यु दर इसलिए अधिक है क्योंकि यहां पर बीमार रोगियों को रेफर किया जाता है। यही कारण है कि इन नंबरों में इतनी ज्यादा बढ़ोत्री आई है।  

To Top