Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में वाहन गति को लेकर पुलिस का नया रूल, तोड़ा तो होगी कार्रवाई, शेयर करें

हल्द्वानी: शहर में तेज गति से वाहन चलाने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस और सीपीयू ने नया प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत हाईवे पर छोटे वाहन की गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटा और बड़े वाहन की 30 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। इससे ज्यादा गति में वाहन चलाते कोई पकड़ा गया तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। शहर में पिछले लंबे वक्त से सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है। वहीं पुलिस इस प्लान को लागू कर यातायात व्यवस्थाओं को सुधारना चाहती है। बता दें कि इन दिनों यातायात पुलिस और सीपीयू द्वारा पूरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दे रही है। यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खासकर अभिभावकों को पुलिस ने आग्रह किया है कि वो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से बचे।

सीपीयू प्रभारी हरकेश सिंह और यातायात निरीक्षक महेश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल रोड पर निकोनिया से काठगोदाम तक वाहनों पर रिफ्लेक्टर और हाईवे पर स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगाए गए। हाइवे पर वाहन की गति भी तय की गई है। नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ यातायात पुलिस, सीपीयू और सिविल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने सड़क हादसे में घायल की मदद करने वालों को सम्मान देने की भी योजना बनाई है।

हल्द्वानी में अधिकतर हादसे रात के वक्त होते हैं। खाली सड़क देखते ही चालक तेज गति में वाहन चलाते हैं और हादसे की मुख्य वजह भी यही है। इसके अलावा स्कूल व कोचिंग जाने वाले नाबालिग भी तेज गति से वाहन चलाते हैं। सीपीयू के आने से शहर के लोगों ने हेलमेट पहनना तो सीखा है लेकिन अब पुलिस जनता को वाहन गति को कंट्रोल करने का पाठ पढ़ाने की तैयारी कर रही है।

To Top