Nainital-Haldwani News

शनिवार-रविवार को हल्द्वानी में NO LOCKDOWN लेकिन कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगी पाबंदी

बनभूलपुरा के लिए डीएम बंसल का नया अपडेट, इन नियमों का करना होगा पालन

हल्द्वानी: जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू नहीं होगा। डीएम सविन बंसल ने जिले के लोगों के संशय को दूर कर दिया है लेकिन 5 कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले हल्द्वानी में 26 कंटेंनमेंट जोन थे। दरअसल कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने नैनीताल समेत 4 जिलों में वीकेंड में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। पिछले हफ्ते त्योहारों को देखते हुए लॉकडाउन की व्यवस्था को रद्द कर दिया गया था लेकिन इस हफ्ते के खत्म होने से पहले लोगों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन डीएम के आदेश ने इसमें पूर्णविराम लगा दिया है।

डीएम के आदेश पर एक नजर

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद के सभी बाजार शनिवार तथा रविवार 8 अगस्त और 9 अगस्त को खुला रहेगा। जनपद के में जिन क्षेत्रों में करोना संक्रमण के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं वहां का बाजार और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। इसके अलावा बाहर से आने वालों की पूर्व की भांति नियमित जांच होगी। पहले जारी किए गए आदेशों के अनुसार रात्रि कर्फ्यू जारी नहीं रहेगा यातायात सामान रहेगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे शनिवार और रविवार को तदनुसार व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

To Top