Nainital-Haldwani News

CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर ABM ने बढ़ाया शहर का मान

हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड फतेहपुर स्थित एबीएम सीनियर सेकेडरी स्कूल के छात्रों ने शहर का नाम रोशन किया। 19 वीं CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर तक खालसा पब्लिक स्कूल बुलंदशहर में किया गया था। एबीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने लीग स्टेज में दीप मेमोरियल स्कूल, प्री क्ववाटर फाइनल में विद्याज्ञान स्कूल बीएसआर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल एबीएम स्कूल ने डॉन बोस्को स्कूल हल्द्वानी को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले में एबीएम की भिंड़त एमएफ पब्लिक स्कूल से हुई। फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन एमएफ स्कूल की टीम ने 25-20,25-22 और 25-22 के अंतर से एबीएम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

एबीएम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रबंधक दिवस शर्मा ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने ना सिर्फ हल्द्वानी का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 274 स्कूलों ने पार्ट लिया था और दूसरा हासिल कर एबीएम के खिलाड़ियों ने हमे गौरवांवित महसूस कराया है। उन्होंने कहा कि स्कूल हमेशा से ही खेलों को महत्व देता रहा है।

To Top