Nainital-Haldwani News

कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया कैदी फरार

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना जांच के लिए आया गया व्यक्ति हॉस्पिटल से भाग गया है। इस मामले ने पुलिस प्रशासन की सांसे फूला दी है। फरार व्यक्ति का नाम विप्लव सरकार उर्फ रवि पुत्र भवानी है। उस पर हत्या का आरोप है। 26 जून को शक्तिफार्म रुद्रपुर जेलकैम्प गांव में बहने वाली सूखी नदी में पूर्व वर्धनमान थाना अम्बिका कालना पश्चिम बंगाल निवासी सुशांत सरकार की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने सुशांत का मोबाइल, एटीएम भी चुराया। उसने सुशांत के फोन से उसके परिजनों को फोन कर 80 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी।

यह भी पढ़ें: बनभूलपुरा:मिड-डे मील घोटाले में 2 शिक्षकों के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी ने 16 साल की उम्र में अपहरण, फिरौती और हत्या की घटना को अंजाम दे रहा है। काफी छानबीन के बाद आरोपी सितारगंज पुलिस की पकड़ में आया था। आरोपी को जेल ले जाने से पहले सितारगंज पुलिस कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाई थी लेकिन वह 4 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर शनिवार तड़के भाग निकला।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया पुलिस की पूरी टीम आरोपी की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी गेट से बाहर को जाते हुए दिखाई दे रहा है। इस पूरे मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।कोतवाली और मेडिकल चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: बनभूलपुरा:मिड-डे मील घोटाले में 2 शिक्षकों के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज

To Top