Nainital-Haldwani News

बैंक में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, हल्द्वानी के लोग ऐसे पोस्टऑफिस से निकाल सकेंगे पैसे

हल्द्वानी: जनता के लिए बैंकिंग सेवाओं को आरामदायक बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब पैसे निकाले और जमा करने के लिए ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। ये काम पोस्ट ऑफिस के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक का आधार नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होना जरूरी है। इस सेवा का नाम आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है।

max face clinic haldwani

इस बारे में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सहायक अधीक्षक डाकघर हल्द्वानी उपमंडल जेएस बोरा ने कहा कि दो सितंबर से आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा डाकघर और उपडाकघरों में शुरू हो गई है। कोई भी व्यक्ति जिसका डाकघर में खाता हो या ना हो वो अपने बैंक खाते में जमा राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि उप डाकघरों में भीड़ की स्थिति कम होने के कारण लोगों को यहां इस योजना का लाभ मिल सकता है।

यह एक शानदार पहल है। बैंक में अधिकतर मौकों पर भीड़ लगती है। लोगों का वक्त खराब होता है। इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहक को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और वो आसानी से पैसे भी निकाल पाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पति नशा मुक्ति केंद्र में करा रहा इलाज, पत्नी से दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादलों ने मचाया ताडंव, बादल फटने से मकान ढहा

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी पति से वीडियो कॉल पर कर रही थी बात, हुआ कुछ ऐसा की हुई मौत

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे उन्मुक्त चंद, खुद किया ट्विट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी नैैनीताल बैंक में फिल्मों की तरह दीवार तोड़कर घुसे चोर, हुए नाकामयाब

To Top