Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः अब मरीजों को मिलेगी राहत, Base hospital में टोकन सिस्टम शुरू

हल्द्वानीः शहर के बेस अस्पताल से अच्छी खबर सामने आई है। बेस अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज अपनी जांच करवाने दूर-दूर से आते हैं। बीते कुछ समय से अस्पताल की स्वास्थय सेवाऐं चरमरा चुकी हैं। लेकिन ऐसे में Base hospital के प्रबंधन ने मरीजों के लिए ऐसा कदम उठाया है। जिससे मरीजों को इलाज कराने में राहत मिलेगी। अस्पताल में मरीजों और उनके रिश्तेदारों की भीड़ से होने वाली अव्यवस्था से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है।

बता दें कि अस्पताल में ओपीडी मरीजों को इलाज से पहले पर्चे के साथ टोकन दिए जा रहें हैं। टोकन का नंबर आने पर ही मरीज डॉक्टर के पास जाके अपना इलाज करवा पाएंगे। अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। कई बार तो लंबी लाइन के वजह से अस्पताल में झगडे भी हो जाते हैं। वहीं बीते कुछ दिन पहले मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने अस्पताल के निरीक्षण किया। राजीव रौतेला ने व्यवस्था लागू करने के निर्देश सीएमएस को दिए थे। इसके बाद सोमवार से अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू कर दिया है। अक्सर देखा गया है कि मरीजों को इलाज के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है लेकिन अब टोकन सिस्टम के आ जाने से मरीजों को लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे टोकन नंबर आने पर सीधे जिस डॉक्टर को दिखाना है उसको दिखा सकेंगे।   

To Top