Nainital-Haldwani News

निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी बेला तोलिया, इस दिन होगी आधिकारिक घोषणा

हल्द्वानी: जिला पंचायत की कुर्सी नैनीताल में भाजपा के पक्ष में गई है। कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी ना उतारे जाने पर हल्द्वानी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बेला तोलिया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर हल्द्वानी के पूर्व प्रमुख आनंद सिंह दर्मवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। फिलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बारे में निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चार नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दोनों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। बता दें कि बेला तोलिया जिला पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुनी गई थी।

चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद भाजपा जिला पंचायत सदस्यों को अपनी ओर करने में जुट गई थी। भाजपा ने साथ करीब 22 लोगों का कुनबा उनके साथ है। इसके अलावा जिन प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी वो भी भाजपा खेमे में शामिल हो गए। बेला तोलियां के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उनके निवास में बधाइयों का तांता लग गया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह, पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, भाजपा नेता प्रमोद तोलिया मौजूद रहे।


To Top