Nainital-Haldwani News

भीमतालःमर्चेंट नेवी में तैनात बेटे की मलेशिया में मौत,परिवार ने सरकार से मांगी मदद

भीमतालःमर्चेंट नेवी में तैनात बेटे की मलेशिया में मौत,परिवार ने सरकार से मांगी मदद

भीमतालः ग्राम पंचायत ढुंगशिल के तोक बेरीजाला निवासी भुवन चंद्र पलड़िया के बेटे हिमांशु पलड़िया की मलेशिया में 14 अगस्त को मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बेटे के अंतिम दर्शन करने के लिए परिवार अब उसका शव मलेशिया से भारत मंगाने की गुहार लगा रहा है। बेटे की मौत के बाद उसका शव भारत वापस लाने के लिए परिवारवलों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के साथ केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।

बता दें कि हिमांशु पलड़िया जनवरी 2019 में मर्चेट नेवी में नियुक्त हुआ था। उसकी तैनाती मलेशिया में थी। 21 वर्षीय हिमांशु के पिता भुवन चंद्र के मुताबिक शुक्रवार 14 अगस्त को उन्हें मलेशिया की ब्रोड विन विंचर कंपनी (जहां हिमांशु कार्यरत था) के अधिकारियों का फोन आया कि उनके बेटे की मलेशिया में मौत हो गई है। उसकी मौत की वजह किडनी फेल होना बताया गया है।

बेटे की मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हिमांशु के पिता भुवन चंद्र गरीब किसान हैं। परिवारवालों ने सीएम, सांसद, मीडिया सलाहकार, विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से बेटे का शव वापस लाने के लिए गुहार की है। वहीं राज्य सरकार मलेशिया राजदूत से लगातार संपर्क करने के साथ शव भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई है। सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि मामले में राज्य सरकार की विदेश मंत्रालय से वार्ता चल रही है। परिवार ने केंद्र सरकार से शव को भारत लाने की व्यवस्था कराने की अपील की है। ताकि बेटे के अंतिम दर्शन के बाद हिंदू परंपरा के अनुसार उसका दाह संस्कार किया जा सके।

To Top