Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी सड़क हादसा, स्कूटी, बाइक और कार की जोरदार टक्कर

हल्द्वानीः बढ़ते सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। सड़क हादसों का सबसे मुख्य कारण तेज रफ्तार होता है। एक बार फिर तेज रफ्तार के चलते एक सड़क हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे में शिकार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में बैंक्वेट हॉल स्वामी समेत दो लोग घायल हो गए।

बता दें कि मंगलवार को एक स्विफ्ट कार हनुमान मंदिर से कमलुवागांजा की तरफ जा रही थी। स्पीड काफी तेज थी। जिस वजह से गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस बीच नीचे से आ रहा स्कूटी सवार नवीन और बाइक सवार पंकज कार से टकरा गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष मुखानी भगवान सिंह महर का कहना है कि अस्पताल में नवीन की हालत गंभीर बनी है। दोनों कमलुवागांजा क्षेत्र के निवासी है। पंकज का हरिकृपा बैंक्वेट हॉल है। वहीं नवीन स्टेशनरी की दुकान चलाता है। दोनों को इलाज के लिए कुसुमखेड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

To Top