हल्द्वानीः शहर की यातायात को सुधारने के लिए पुलिस आए दिन चेकिंग अभियान चला रही है। लेकिन शहर के युवाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। ऐसा ही कुछ देवलचौड़ में। जहां चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार न चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनको ठंडी सड़क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि देवलचौड़ में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे टीपीनगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह अपने साथियों के साथ देवलचौड़ चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने हल्द्वानी से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो उसने उन्हें टक्कर मार दी। और बाइक सवार रुद्रपुर की तरफ भाग निकला। सिर में चोट लगने से चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के वजह से उनको प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें सीसीयू में रखा गया है।
मामले के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार की तलाश कर रही है। वहीं मामले के बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल, कोतवाल संजय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और चौकी इंचार्ज का हाल जाना। एसएसपी का कहना है कि बाइक सवार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Join WhatsApp Group & Facebook Page
उत्तराखंड की ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें। Join Now
उत्तराखंड की ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा Facebook Page लाइक करें। Like Now