Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः पुलिस के रोकने पर बाइक सवार कार से टकराया, जमकर हुआ बवाल

हल्द्वानीः क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवार को बनभूलपुरा पुलिस ने मंगलवार की शाम थाने के सामने रोकने का प्रयास किया तो वह खड़ी कार से टकरा गया। उसकी आंख के पास चोट लग गई। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे डंडे से पीटा था। इससे गुस्साए लोग बनभूलपुरा थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने पिटाई के आरोपों से इनकार किया है।

बता दें कि गफूरबस्ती निवासी बुग्गी चालक शोएब (20) अपने दोस्त नदीम के साथ मंगलपड़ाव में घोड़ों का चारा खरीदने के लिए बाइक से गया था। दोनों मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बजार से घर लौट रहे थे। बनभूलपुरा थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने दोनों को बिना हेलमेट देखा तो डंडा दिखाकर रोकने की कोशिश की। बचने की कोशिश में शोएब बाइक के साथ थाने के पास खड़ी कार में टकरा गया। उसकी आंख के पास चोट लग गई लेकिन उसका साथी नदीम बाल बाल बच गया।

शोएब को पुलिस ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया जहां से एसटीएच के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर भीड़ थाने पहुंच गई। लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने सिपाही को हटाने की मांग की। थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना था कि बाइक सवार युवक के पास डीएल भी नहीं था। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

थाने के घेराव के दौरान कांग्रेस नेता अबु तस्लीम और एक पार्षद के बीच हाथापाई और मारपीट होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी प्रकार हटाकर अलग किया। उवैस राजा का कहना था कि अबु तस्लीम ने दलाल शब्द का प्रयोग किया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल भी बनभूलपुरा थाने पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिसकर्मियो के साथ रोड पर मौजूद भीड़ को हटाया।

To Top