Nainital-Haldwani News

रोटी बैंक हल्द्वानी के नेक काम का मुरीद बना बॉलीवुड का दिग्गज,वीडियो डाला

कोरोना महामारी के वक़्त भूख सबसे बड़ी ज़रूरत है। हर व्यक्ति रोटी तलाश रहा है। उस वक़्त शहर हल्द्वानी में रोटी बैंक हर भूखे को भोजन करा रही है। राज्य और ज़िला प्रशासन की अनुमति से सिर्फ़ रोटी बैंक हल्द्वानी और थाल सेवा को यह अधिकार है कि वह आम ज़रूरत मंद जनता को भोजन और राशन वितरित कर सकें।

आज रोटी बैंक हर रोज़ हज़ारों लोगों तक भोजन वितरण कर रही है। यूं भी 554 दिनों रोटी बैंक शहर हल्द्वानी में कार्य कर रही है और भूखों को भोजन दे रही है।

यह शानदार कार्य देखकर बॉलीवुड अभिनेता और रंगकर्मी दिग्गज यशपाल शर्मा ने रोटी बैंक की सराहना की है। यशपाल शर्मा जी ने कहा कि हमें चाहिए कि जितना भी हो सके इस वक़्त लोगों की मदद के लिए आगे आएं । इसके अलावा ध्यान दें, घर में रहें, बाहर निकले तो मास्क लगाएं।

https://www.facebook.com/RotiBankHaldwan/videos/228626401563481/

यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने रोटी बैंक की तरीफ की हो। इसे पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां रोटी बैंक की कार्यशैली की मुरीद बन चुकी हैं। रोटी बैंक ने हल्द्वानी शहर में कई युवाओं को प्रेरित किया है और आज रोटी बैंक एक संस्थान नहीं एक परिवार बन गया है। कोरोना प्रकोप से पहले भी ये परिवार जरूरतमंदों को मदद करता आया है। बारिश हो या ठंड इनका काम रुका नहीं…शायद यह ईश्वर का ही आशीर्वाद है कि हल्द्वानी में नेक काम की ये मुहिम पूरे देश में अपनी पहचान बना रही है और इंसानियत परिभाषा दे रही है जो युवाओं को प्रेरित कर रही है।

To Top