Nainital-Haldwani News

6 माह की बच्ची के बिस्तर में लगी आग , 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलसी

हल्द्वानीः होली के दूसरे ही दिन लालकुआं से एक दुख भरी खबर सामने आई हैं। जिसने हर एक व्यक्ति की आँखों में आँसू भर दिये। शुक्रवार की शाम लालकुआं में बंगाली कॉलोनी के एक घर में महज 6 माह की बच्ची सोते समय आग से बुरी तरह घायल हो गई।

घर वालों ने मच्छर भगाने के लिए बच्ची के बिस्तरे के बगल में मोर्टिन जलाया था , जिसकी एक चिगारी बच्ची के बिस्तरें में लग गई और बच्ची के बिस्तरें ने जोर की आग पकड़ ली। आग इतनी तेज लगी की घरवालों को पता ही नहीं चला , जिस कारण बच्ची का लगभग 60 प्रतिशत शरीर जल गया। बच्ची अपनी दादी की लाडली बताई जा रही है। दादी को जब पता चला की उनकी लाडली का आधे से ज्यादा शरीर जल गया है तो दादी की भी तबीयत खराब हो गई और दादी को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा इस समय बच्ची और दादी दोनों हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती है। बच्ची का नाम चित्रा बताया जा रहा है। चित्रा का घर बंगाली कॉलोनी राजीव नगर स्थित राम मंदिर के पास बताया जा रहा है। चित्रा के पिता सुरेंद्र जीना सेंचूरी में काम करते है। और चित्रा की माँ घर के पास ही अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है।
चित्रा को अस्पताल लाने के बाद पता चला की चित्रा 60 प्रतिशत से भी ज्यादा जल गई है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जब बच्ची के बिस्तर में आग लगी तो घर के लोग अपना काम कर रहे थे , जिस कारण बच्ची के रोने की अवाज भी देर से सुनाई दी पर तब तक बहुत देर हो गई थी।

To Top