CM Corner

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हल्द्वानी से 4 पहाड़ी इलाकों के लिए बस लगी

हल्द्वानी: कोरोना वायरस ने पूरे देश को रोक दिया है। लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं। खाने -पीने का संकट भी सामने आ रहा है। संस्थाने काम कर रही है लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मामले सामने आए हैं। अच्छी बात ये है कि 3 ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड राज्य के कई लोग दूरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लोगों की परेशानी को हल करते हुए सरकार ने दिल्ली से बस चलाई है और अपने लोगों को वापस लाई है।

एक खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। हल्द्वानी बस स्टेशन में लॉक डाउन के वक्त से ही यातायात ठप है। कुछ ही गाड़ियां चलाई गई हैं। शनिवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 4 पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बस चलाई गई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, गंगोलीहाट और रानीखेत के लिए बस चलाने का फैसला निगम ने लिया है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस में लोगों के चढ़ने से पहले उनकी जांच होगी और उसके बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति मिलेगी। ये उन लोगों के लिए राहत है जो हल्द्वानी में फंसे हुए हैं।

कोरोना वायरस ने आर्थिक रूप से भी काफी चोट पहुंचाई है लेकिन सरकार द्वारा राज्य में फंसे लोगों और दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राहत देने के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। कल ही सीएम ने अपने कोष से 50 लाख रुपए की धन राशि उन लोगों के लिए स्वीकृत किए हैं जो दिल्ली में फंसे हैं। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों नें प्रशासन से जुड़े लोग घरों में खाने की सामाग्री लगातार पहुंचा रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं ताकि इस लड़ाई को जड़ से खत्म किया जा सकें। उन्होंने सभी राज्यवासियों से एक दूसरे को सहयोग करने को कहा है।

To Top