Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में CAA का विरोध, हाथों में तिरंगा और जुबान में राष्ट्रगान से जीता दिल

हल्द्वानीः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हल्द्वानी में 21 दिसंबर यानी आज प्रदर्शन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन में पहुंचे। शहर में प्रदर्शन शांतिपूर्णक रहा। हजारों की संख्या में लोग ताज चौराहे पर जमा हुए। कई मस्जिदों के इमाम और मौलाना भी यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी बातें प्रशासन और जनता के सामने रखी।

बता दें कि प्रदर्शन के बीच शहर इमाम ने प्रदर्शन में शामिल सभी प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रगान गाने के लिए कहा। और इसके बाद इमाम खुद राष्ट्रगान गाने लगे। और प्रदर्शनकारी भी इमाम के साथ राष्ट्रगान गाने लगे। वहीं इमाम और मौलाना नें डीएम को कानून बदलने की मांग से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा। और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके सभी अपने-अपने घरों को चले गए।

हल्द्वानी के मीरा बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और तालियों के साथ नारेबाजी की। बता दें कि बनभूलपुरा में विरोध-प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस विभाग ने प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवाई। प्रदर्शन पर ड्रोन से नजर रखी गई। अपना विरोध जताने के बाद सबी लोग घरों को लौट गए। पुलिस ने हल्द्वानी बाजार के हर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई थी। 

To Top