Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ट्यूशन पढ़ने गए बच्चे की पानी की टंकी में गिरने से हुई मौत

हल्द्वानीः गौलापार से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां देवला तल्ला गौलापार में ट्यूशन पढ़ने गए पहली कक्षा के छात्र की पानी के अंडरग्राउंड टैंक में गिरने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह ट्यूशन पढ़ने के दौरान बाथरूम करने बाहर गया था।

बता दें कि देवला तल्ला गौलापार निवासी जीवन सिंह नौला का सात साल का बेटा तनुज नौला हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार में पहली कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार शाम वो नेहा पांडे के घर ट्यूशन पढ़ने गया था। पढ़ाई के दौरान ही वह बाथरूम करने के लिए बाहर गया था। काफी देर बाद वो वापस नहीं लौटा तो लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू हुई। लोगों ने अंडरग्राउंड टैंक का ढक्कन हटाया तो अंदर बच्चा तैरता हुआ पाया गया।

घटना के बाद नेहा के परिवारवाले बच्चे को लेकर हल्द्वानी के निजी अस्तपाल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। तनुज के पिता काश्तकार हैं। तनुज नौला तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। मृतक छात्र के परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानाचार्य निर्मला बिष्ट ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ेंः हर कोई लेगा आशीर्वाद, मोबाइल पर होंगे चारधाम के दर्शन, live आरती दिखाएगा JIO

यह भी पढ़ेंः सावधान! 30 मार्च से पहले करा लें अपने वाहनों को चेक,वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी पहुंचे सीएम रावत,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,दिखाए काले झंडे

यह भी पढ़ेंः झंड़ा ऊंचा रहे हमारा, बेटियों ने वर्ल्ड टी- 20 में विरोधियों को फिर चटाई धूल

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में चल रही इस बड़ी गड़बड़ी का रेनू अधिकारी ने किया भंडाफोड़

To Top