Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में कोरोना के बीच डेंगू की दस्तक,तीसरा केस आया सामने

हल्द्वानी में कोरोना के बीच डेंगू की दस्तक,तीसरा केस आया सामने

हल्द्वानीः जहां एक तरफ शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बीच डेंगू की दस्तक चिंताजनक है। बेस अस्पताल में भर्ती एक लड़की में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह बाजपुर की रहने वाली है। उसे तेज बुखार, दर्द के लक्षणों के बाद भर्ती किया गया था। फिजीशियन डॉ. विनीता निखुर्पा का कहना है कि लड़की की आईजीएम टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अस्पताल में ही उसका उपचार चला। डॉ. विनीता ने बताया कि मरीज अब स्वस्थ है। उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दो सप्ताह पहले एसटीएच के बाल रोग विभाग में उपचार को पहुंचे दो बच्चे डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और अब डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग की और भी ज्यादा परेशानी बढ़ा सकता है। बता दें कि पिछले साल डेंगू की वजह से कई लोगों की मौत हुई थी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आने के साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। इससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही सभी जिलाधिकारियों और विभागों को डेंगू नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशानिर्देश जारी कर दिए है।

To Top