Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में डेंगू की जांच के लिए देने होंगे 100 रुपये,डीएम ने जारी किए निर्देश

हल्द्वानीः बरसात में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू की जांच करवाने के लिए शहर के साथ कई लोग बाहर से शहर की निजी पैथोल़ॉजी में अपनी जांच के लिए आते हैं। ऐसे में निजी पैथलॉजी में डेंगू की जांच दरें तय कर दी गई हैं। सौ रुपये में प्लेटलेट्स और दो सौ रुपये में सीबीसी की जांच होगी। डीएम सविन बंसल ने डेंगू की संभावनाओं के चलते सीएमओ को आदेश दिए थे कि निजी अस्पतालों और निजी पैथोलॉजी में जांच की दरें तय करा ली जाएं।

उत्तराखंडवासियों को अब 1 रुपये में पानी का कनेक्शन देगी सरकार


बता दें कि सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने अस्पताल, पैथोलॉजी और आईएमए के प्रतिनिधियों से बात कर जांच दरें तय करा दी हैं। कार्ड टेस्ट के लिए सात सौ रुपये, एनएस 1, आईजीएम और आईजीजी जांच के लिए पांच-पांच सौ रुपये देने होंगे। वहीं डीएम का कहना है कि जांच दरें तय हो चुकी हैं और किसी ने अगर किसी ने अधिक धनराशि ली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही डेंगू की जांच कराई जाएगी।

कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा

बेस अस्पताल को दी गई 30 लाख की धनराशि से दो एलाइजा टेस्ट मशीन, एक ब्लड सेपरेटर मशीन के अलावा एसटीएच में भी दो एलाइजा मशीन और छह फागिंग मशीन खरीदी गई है। दोनों अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए 24 घंटे लैब खोलने के आदेश दे दी गए हैं।

To Top