Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः डिबेर के शोध छात्र की संदिग्ध हालात में हुई मौत

max face clinic haldwani

हल्द्वानीः गौरापड़ाव स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयो इनर्जी रिसर्च (डिबेर) के शाध छात्र की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। वह स्कूटी के साथ ही नहर में गिर गयी था। मृतक के चाचा और पिता ने दो दोस्तों पर मारपीट कर फेंकने का आरोप लगाया है।

बता दें कि यूपी के प्रतापगढ़ के पुराना कुंडा निवासी आकाश मिश्रा उम्र 26 साल यहां में सिनियर रिसर्च फेलोशिप के चलते शोध कर रहा है। 3 सितंबर की रात को आकाश ने अपने दो दोस्तों एऩएस रावत और रक्षित पाठक के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद वो तीनों डिबेर की तरफ निकल गए। आकाश स्कूटी चला रहा था वहीं उसके दोस्त बाइक में थे। जैसे ही वो मुक्त कॉलेज के पास एल मोड़ पर पहुंचा तो वो स्कूटी के साथ नहर में गिर गया। यह देख दोस्तों के होश उड़ गए और उन्होने आकाश को निकाला और बरेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए मामले की सूचना परिवारवालों को दे दी है। मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन का कहना है कि नहर में गिरने से आकाश का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। आकाश के दो भाई है औऱ वह दानो भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पति नशा मुक्ति केंद्र में करा रहा इलाज, पत्नी से दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादलों ने मचाया ताडंव, बादल फटने से मकान ढहा

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी पति से वीडियो कॉल पर कर रही थी बात, हुआ कुछ ऐसा की हुई मौत

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे उन्मुक्त चंद, खुद किया ट्विट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी नैैनीताल बैंक में फिल्मों की तरह दीवार तोड़कर घुसे चोर, हुए नाकामयाब

To Top