Nainital-Haldwani News

अच्छी खबरः काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बनेगा डिजिटल म्यूजियम, शेयर करें

हल्द्वानीः काठगोदाम आने और यहां से जाने वाले पर्यटकों और लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डिजिटल म्यूजियम (रेल विरासत) बनाने की तैयारी है। म्यूजियम में एलईडी स्क्रीनों पर रेलवे का इतिहास दिखाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के इस प्रोजेक्ट को रेल टेल के माध्यम से स्टेशन पर तैयार किया जाएगा।

बता दें कि म्यूजियम के लिए आरपीएफ चौकी के पास करीब 3000 वर्ग फुट स्थान भी चयनित कर लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल म्यूजियम बनाने की योजना बनाई थी। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में रेलवे अपना पहला डिजिटल म्यूजियम काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए स्टेशन पर करीब तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्र पर म्यूजियम का नक्शा तय हुआ है।

म्यूजियम में रेलवे बोर्ड के विरासत निदेशालय की ओर से रेलवे की विरासत पुरातन इमारत, रेल इंजन, ट्रेन स्टेशन, हिल रेलवे और अन्य विषयों पर 40 से अधिक लघु फिल्में लोगों को रेलवे की विरासत के बारे में जानकारी देंगी। साथ ही आपातकालीन संदेश और जानकारी भी डिजिटल संग्रहालय के माध्यम से दी जाएगी। डिजिटल संग्रहालय में प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम भी लागू हो सकता है। बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक और प्रवेश द्वार बनाया जा सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह प्रवेश द्वार म्यूजियम के पास ही बनाया जाएगा। गेट से लोग सीधे म्यूजियम में भी प्रवेश कर सकेंगे। इस गेट को ट्रेन आने पर बंद और प्रस्थान के समय खुला रखा जाएगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए डिजिटल म्यूजियम बनाने की तैयारी जल्द ही शुरु की जाएगी।

To Top