Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में डीएम सविन बंसल का स्मार्ट कदम, अब डिजिटल तरीके से पढ़ेंगे बच्चें

हल्द्वानीः शहर के माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। स्कूलों के छात्र- छात्राऐं को अब विषय विशेषज्ञों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वह विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए डॉटा से पढ़ाई कर सकते हैं। डीएम कैंप कार्यालय में स्थापित राज्य के पहले ई लर्निंग स्टूडियो शनिवार से शुरू हो गया।

बता दें कि ई लर्निंग स्टूडियो का उद्घाटन करते हुए डीएम सविन बंसल ने कहा कि इससे यू-ट्यूब सहित विभिन्न चैनलों पर विषय सर्च करने पर लाखों वीडियो छात्र छात्राओं को मिल सकेंगी। जरूरत पड़ने पर जनपद के नेट कनेक्टिविटी वाले 125 विद्यालयों में भी ऑनलाइन ई क्लास का संचालन स्टूडियो से किया जाएगा। भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, बायोलॉजी, अंग्रेजी आदि विषयों पर तैयार किए गए डाटा की वीडियो जनपद के 188 विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थी शिक्षकों के अभाव में भी डॉटा से ऑफ लाइन पढ़ाई कर सकेंगे। यह सुविधा जिले में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए है। इसमें जिले के अनुभवी शिक्षक की वीडियो रिकॉर्डिंग को पैन ड्राइव के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा आईआईटी के प्रोफेसर भी छात्रों को कॅरियर काउंसिलिंग को लेकर स्पेशल टिप्स देंगे। डीएम ने कहा कि जीजीआईसी हल्द्वानी, जीजीआईसी धौलाखेड़ा में दो-दो अतिरिक्त कम्प्यूटर लगवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं।

सीडीओ विनीत कुमार का कहना है कि जनपद में ई लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए जिले का यू-ट्यूब चैनल भी बनाया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बालिकाओं की कैरियर काउंसिलिंग की और पोषण, बालिका सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, पॉक्सो एक्ट, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। डाक्टरों ने 111 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इसमें आंख, कान और महिलाओं से संबंधित बीमारियों के कारण 19 बालिकाओं को इलाज के लिए रेफर किया गया। सात बालिकाएं एनीमिया से ग्रस्त पाई गई। उन्हें आयरन, फोलिड एसिड की दवा दी गई। पोषण मिशन के तहत सभी 111 बालिकाओं को पोषण किट प्रदान की गई।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, एसीएमओ डॉ, रश्मि पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, सीडीपीओ डॉ. रेनू मर्तोलिया, प्रेरक तुलिका जोशी, रेणु यादव, प्रबंधक रमेश खेतवाल, तेजस्वी, आशुतोष साह, हेम त्रिपाठी, गौरी शंकर कांडपाल आदि मौजूद रहे।


To Top