Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा से हटाया गया CURFEW, डीएम सविन बंसल ने दी अहम जानकारी

हल्द्वानी: लॉकडाउन-3 के ऐलान के बाद हल्द्वानी में भी बड़ा फैसला लिया गया है। आगामी 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से CURFEW वापस ले लिया जायेगा। कर्फ्यू हटने के बाद बनभुलपुरा क्षेत्र मे दी जाने वाली ढील तथा कनटैंटमेंट जोन एव बफर जोन मे लागू किये जाने वाले प्रतिबंध एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शनिवार 2 मई को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानकारी विस्तार से दी जायेगी। क्षेत्र में CURFEW ढील देने तथा कर्फ्यू हटाये जाने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय मे देर रात्रि सम्पन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी उपस्थित थे।


बैठक में फैसला लिया गया कि बनभूपुरा में भी प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक अन्य क्षेत्रों की भांति लोगों को राहत मिलेगी। डीएम बंसल ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कन्टैंटमेंट एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जायेगी किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र मे केवल चिकित्सा आकस्मिकता, अतिआवश्यक, पारिवारिक प्रयोजन आपूर्ति हेतु ही आने व जाने की अनुमति होगी। कर्फ्यू क्षेत्र की बाहरी परिधि पर नियंत्रण पूर्वक बना रहेगा।


बैठक मे अपर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एस.एस जंगपांगी,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,राजीव मोहन, आरटीओ राजीव मेहरा,सीएमओ डा0 भारती राणा, निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा0 तरूण कुमार टम्टा, डा0 र्रिश्म पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर आदि मौजूद थे।

शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी नई सूची में नैनीताल जिले को ऑरेंज जोन में जगह दी गई है। सरकार द्वारा जोन निर्धारित करने में इस बार कुछ बदलाव किए गए थे। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के कुल 10 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड के 12 जिले रेड जोन से बाहर हैं लेकिन हरिद्वार ही रेड जोन के अंदर है।

To Top