Nainital-Haldwani News

मकान मालिक परेशान करें तो डीएम बंसल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है। अधिकतर सेवाएं बंद है। इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो दूसरे जगह से आकर किराए पर रह रहे हैं। काम बंद होने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामने करना पड़ रहा है। इस भी बीच नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों से खबरे आई कि मकान मालिक अपने किरायेदारों से मकान खाली कराने के लिए कह रहे हैं।

इस बारे में जैसे ही नैनीताल के डीएम सविन बंसल को जानकारी मिली तो उन्होंने तुंरत एक्शन लिया। डीएम बंसल ने पूरे जिले में रहने वाले किराएदारों को राहत दी है और कहा है कि कोई भी मकान मालिक लॉकडाउन अवधि में ना किराए व कमरा खाली करने का दवाब नहीं बना सकता है। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। डीएम बंसल द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर ( 1077 एवं 05942-231179 ) दिया गया है, जिसमें किराएदार अपनी परेशानी के बारे में प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा पीजी में रहने वालों के लिए भी यह नियम लागू रहेगा। भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पीजी संचालक की ही रहेगी।

बता दें कि नैनीताल जिले में लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब मजदूर और दिहाड़ी करने वालों पर पड़ी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मिस्त्री, दिहाड़ी मजदूर या फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों का सहयोग हम सभी को करना होगा। देश के ऐसे हालात में हम साथ रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो यह हमारे राष्ट्र को मजबूत करेगा।

To Top