Nainital-Haldwani News

प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्लान में बदलाव,डीएम सविन बंसल ने दिया अपडेट

प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्लान में बदलाव,डीएम सविन बंसल ने दिया अपडेट

रेलवे तथा रोडवेज के जरिये प्रवासियों उत्तराखंड पहुंचने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नैनीताल जनपद के अलावा कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों के यात्री भी कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से होकर अपने गन्तव्यों को जा रहे है। इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर डीएम सविन बंसल द्वारा देर रात शिविर कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक का। उन्होने कहा कि देश के अनेक प्रान्तों से ट्रेनों की आने की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। इसके लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्रेनों शिड्यूल जारी किये जा रहे है। उत्तराखण्ड मे आने वाली ट्रेनों के स्टेशन काठगोदाम, लालकुआं तथा गढवाल के लिए हरिद्वार निर्धारित किये गये है। इन ट्रेनों से बढ़ी संख्या मे यात्रियों को भेजा जायेगा।


डीएम ने बंसल ने कहा कि ट्रेनों से अन्य प्रान्तों से लोग लगातार आ रहे है। अब ट्रेनों से लालकुआं व काठगोदाम आने वाले पिथौरागढ, चम्पावत व उधमसिह नगर जनपदों के यात्रियों को सीधे रूद्रपुर भेजा जायेगा, जहां से जिला प्रशासन उधमसिह नगर द्वारा उनको उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जायेगा।डीएम बंसल ने अधिकारियो से कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लॉकडाउन मे फंसे प्रवासियों के लगातार आगमन होने से हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गई है। जो उत्तराखण्ड बाहर से कुमांऊ में आ रहे हैं उनकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है। देर रात को पहुंचने वाले प्रवासियों को सम्बन्धित रिलीफ कैम्पों उनको रोकते हुए उनके रहने खाने, पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि सभी यात्रियों का डाटाबेस तैयार करते हुये उनकी थर्मल स्कैनिंग तथा उनकी परीक्षण भी किया जाए।

सभी अधिकारी पूरी तत्परता के साथ व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। देर रात आने वाले यात्रियों के लिए रात्रि मे भी खाने की व्यवस्था बनाई जाए। शहर स्टेडियम तथा गौलापार स्टेडियम में चौबीस घंटे भोजन की व्यवस्था के लिए स्वयं सहायता समूहों तथा इन्दिरा अम्मा कैन्टीन संचालकों को तैनात किया जाए ताकि हर वक्त यात्रियोें के लिए भोजन उपलब्ध रहे।

उन्होने कहा कि जो भी सेक्टर मजिस्टेट लगाये गये हैं उनको दायित्यों के लिए ब्रिफिंग कर दी जाए किसी भी समस्या के तत्काल निराकरण के लिए सेक्टर मजिस्टेट अपने नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क करेंगे। उन्होने कहा कि संवादहीनता की स्थिति से अव्यवस्था होती है, इससे जहां यात्रियोें को परेशानी होती है वही गलत संदेश भी जाता है, सभी अधिकारी पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि हाथ बांटने के लिए तथा व्यवस्था को बनाये जाने के लिए सेक्टर पुलिस आफिसरों की तैनाती की जा रही है। उन्होने कहा कि आने वाले यात्रियो के बीच में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टैसिंग कराई जाए।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, एसएस जंगपांगी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम एसके पंत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हिम्मत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अरविन्द कुमार कटारिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, एपीडी संगीता आर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिह आदि मौजूद थे।

To Top
Ad