Nainital-Haldwani News

इस तस्वीर के बारें में क्या कहेंगे आप, पूरे उत्तराखंड को एकता के बंधन में बांध दिया

हल्द्वानी: डीएम सविन बंसल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाकों का मौका मुआयना कर वहां के वाशिन्दों के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डीएम बंसल ने वितरित की जा रही खाद्यान किट तथा सेनेटाइजर कार्य, गैस वितरण आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा की। लाइन नम्बर-8 मे जिलाधिकारी के गुजरते वक्त लोगो ने घरों से पुष्प वर्षा की, लाइन नम्बर-17 मे पहुचने पर घर की दहलीज पर आकर छोटे बच्चे हैदर ने आकर गुलाब का फूल देकर डीएम बंसल का खैरमकदम किया और तारीफ की।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बनभूलपुरा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे तथा अधिकारियों की पीठ थपथपाकर मनोबल बढाया, वही डीएम ने पीपीई किट से लैस स्वास्थ्य कार्मिकों से मुलाकात की और उनके कार्यो की जानकारियां लेते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होने नगर निगम द्वारा सेनिटाजेशन व सफाई का कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की हौसला अफजाई की साथ ही सफाई कर्मचारियों से अपना ख्याल रखने की हिदायत भी दी।

निरीक्षण के दौरान निदेशक डेयरी/पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डा0 भारती राणा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,जोनल मजिस्टेट अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र सिह चैहान, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा, डीएसओ मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।

To Top