डी.पी.एस हल्द्वानी, लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने ”ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । विद्यालय में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अनेक विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

चित्रकला मेधावियों में वंशिका रावत, आदित्य जोशी ,अनन्या पाठक एवं दिव्या टोलिया ने चित्र निर्माण कर अपनी अपनी, चित्रकला प्रतिभा का परिचय दिया । विद्यालय के छठी ‘ब’ के छात्र आदित्य जोशी ने इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम पायदान में, अपनी चित्रकला को उत्कृष्ट स्थान दिलाया । आदित्य जोशी की चित्रकला का चयन प्रथम स्तर पर हुआ है । साथ ही आदित्य जोशी को द्वितीय राउंड प्रतियोगिता में ऋषिकेश भाग लेने हेतु चयनित किया गया है।
