Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बस और डंपर की जोरदार टक्कर, नशे में था डंपर चालक

हल्द्वानीः नशा कई घरों को बर्बाद कर चुका है। बुधवार की रात को भी नशे के कारण कई लोगों की जान मुश्किल में पड़ सकती थी। हल्द्वानी से बरेली को निकली रोड़वेज बस और हल्द्वानी की तरफ को आ रहे मिट्टी से भरे डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। डंपर चालक नशे में धुत था। डंपर की बस से टक्कर के बाद भी डंपर नहीं रुका और कई वाहनों से टकरा गया। देर रात हल्द्वानी से बरेली जा रही रोडवेज के रूहेलखंड डिपो की बस (यूपी 25एटी 0319) जब खुरपिया फार्म स्थित बेनी मजार के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर (एचआर 46ई 7803) से टक्कर हो गई।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

डंपर चालक इतना नशे में था कि वह बस को नहीं बचा पाया और टक्कर के बाद भी डंपर को नहीं संभाल पाया। टक्कर इतनी जोर से थी कि बस में सवार यात्रियों की चीख निकल गई। 5 यात्री घायल हो गये पर सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। घायलों में मीनू पुत्री चंदन यादव निवासी एसआर नगर बरेली, दिनेश कुमार पुत्र ख्यालीराम निवासी लोधीपुर बहेड़ी, राजू सक्सेना पुत्र गोपी सक्सेना निवासी भंगा किच्छा, रूपिका यादव पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी एसआरनगर बरेली और प्रेमपाल पुत्र गोकुल चंद निवासी भंगा थे। जानकारी मिलने पर पुलिस के 1 घंटे के संघर्ष के बाद गाड़िया हटी।जाम का मुख्यकारण यह था कि ड़पर बस से टकराने के बाद अनियत्रित होकर दो कारों और दो बाइकों से टकरा गया था बाइक सवारों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। दो कारों में सेंट्रो और स्विफ्ट थी।  बस के बाद दो कार और दो बाइक रौंदने के बाद भी डंपर नहीं रुका और पेड़ से जा टकराया। सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ डॉ. आरसी गर्ग के अनुसार डंपर चालक ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। दुर्घटना के बाद दोनों ओर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। टक्कर इतनी जोर से लगी थी कि बस अपनी जगह से हट तक नहीं पाई, जिसके बाद बस हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलाकर रास्ता साफ कराया।

 

To Top