Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:अतिक्रमण पर कार्रवाई,मुखानी चौराहे पर कम होगा ट्रैफिक जाम ( वीडियो)

हल्द्वानी- हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने मुखानी क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी ने तोड़ी दुकानें और पक्के अतिक्रमण। प्रशासन और नगर निगम के साथ ही भारी पुलिस बल रहा मौजूद।

हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन गुरुवार से मुखानी चौराहे का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। लोनिवि और प्रशासन ने 71 अतिक्रमण चिह्नित कर रखे थे। बुधवार को एडीएम हरबीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, लोनिवि व नगर निगम टीम ने चौराहे का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की रणनीति तय की।

हाई कोर्ट ने चौराहे के आसपास के अतिक्रमण हटाने के आदेश देने के साथ ही 26 मार्च तक फ्लाईओवर का नक्शा कोर्ट में पेश करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रशासन ने कालाढूंगी रोड पर बिजली व टेलीफोन के खंभों के अलावा 71 अतिमक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। बुधवार शाम को एडीएम के नेतृत्व में सभी महकमों की टीम ने मुखानी चौराहा पहुंची। एडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटने के दौरान सभी से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के घटने से मुखानी चौहराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी।

 

 

To Top