Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से नैनीताल जाने के लिए देने होंगे 115 रुपए, 18 रूटों का नया किराया देखें

हल्द्वानी से नैनीताल जाने के लिए देने होंगे 115 रुपए, 18 रूटों का नया किराए देखें

हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें गुरुवार से सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को 67 प्रतिशत अधिक किराया देना होगा। बुधवार को निगम की ओर से किराया को संसोधित करने के साथ ही मशीनों में किराये को अपडेट कर दिया गया है। संशोधित दरों के अनुसार ही किराया आज से वसूला जाएगा। पर्वतीय व मैदानी रूटों की यात्रा का किराया अलग-अलग तरीके से बढ़ाया गया है।

साधारण बस सेवा में मैदानी इलाकों के लिए 2.10 रुपए प्रतिकिलोमीटर देना होगा तो वहीं परव्तीय मार्ग में तीन रुपए। एसी व जनरथ से अगर आप मैदानी रूट पर यात्रा करते हैं तो प्रति किमी 2.62 रुपए खर्च करने होंगे और पहाड़ी मार्गों में 3.75 रुपए खर्च करने होंगे। सुपर लक्जरी कोच और वॉल्वों में मैदानी रूट के लिए प्रतिकिमी यात्री को 6.30 और पर्वतीय मार्ग के लिए 9 रुपए प्रतिकिमी देना होगा। एसीसिटिंग ले आउट में प्रतिकिमी 3.99 और 5.70 रुपए देना होगा।

हल्द्वानी से चलने वाली बसों का नए किराया

हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए 75, रामनगर 130, जसपुर, 235, काशीपुर 190, किच्छा 80, लालकुआं 40, नैनीताल 115, टनकपुर वाया चोरगलिया 225, भवाली 115, चनौती 100, दूनागिरी 430, जौरासी 515, बबियाड़ 235, पिथौरागढ़ 625, अल्मोड़ा 280, रानी खेत 260, बागेश्वर वाया ताकुला 525 और बागेश्वर वाया गुरुड़ का किराया 580 रुपए हुआ है।

इंटरसिटी बस का किराया डबल

बसों का संचालन 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही किया जाएगा। इसके चलते किराए को पहले से दोगुना कर दिया गया है। बुधवार को भी काशीपुर के लिए कुछ इंटरसिटी बसें चलाई गई थी लेकिन उनमें केवल 2 या 3 यात्रियों ने ही यात्रा की। किराया बढ़ाने के बाद यात्रियों की संख्या कम हो रही है और इससे बस संचालकों को घाटे के सामना करना पड़ सकता है।

To Top